बिहार चुनाव : चौथे व पांचवे चरण की समीक्षा करेंगे सीईसी जैदी

election comi

पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी चौथे और पांचवें चरण की तैयारियों का जायजा लेने 18 और 19 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। गौरतलब है कि दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। चौथे और पांचवें चरण के तहत कुल 162 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान एक और पांच नवंबर को निर्धारित है।अपने दौरे के पहले दिन आज रविवार को जैदी एएन सिन्हा संस्थान में राजनीतिक दलों के नुमाइंदों से मिलेंगे। इसके बाद होटल मौर्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय नायक से चौथे और पांचवें चरण की तैयारियों को लेकर आयोग की टीम विचार-विमर्श करेगी।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सोमवार को जैदी आखिरी चरण में चुनाव वाले दो प्रमंडलों के आयुक्तों, जिलाधिकारियों सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि 18 अक्टूबर को आयोग की टीम पटना में तैयारियों को समीक्षा करेगी, जबकि 19 अक्टूबर मुजफ्फरपुर में रहेगी। पटना में टीम मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। 19 अक्टूबर को चुनाव वाले जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आईजी, डीआईजी समेत तमाम अधिकारियों का साथ बैठक करेगी।
एजेंसियां