लखनऊ-मुंबई अप डाउन 16 तक निरस्त

 

rail logo
लखनऊ। पश्चिम-मध्य रेलखंड के इटारसी सेक्शन में आरआरआई पैनल में आगजनी की घटना तो वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा लाइन पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेल यात्रियों को रेल सफर को लेकर दोहरी मार झेलनी पड़ रह है। एक तो उपरोक्त दो कारणों की वजह से स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा क्रमवार विभिन्न रूटों की गाडिय़ों का या तो निरस्तीकरण या फिर शार्ट टर्मिनेशन या डायवर्जन किया जा रहा है। और उसके बाद बीते दिनों जैसे-तैसे करके एडवांस आरक्षण कराने वाले यात्रियों को ऐन यात्रा के मौके पर इस प्रकार से दिन-प्रतिदिन निरस्त हो रही टे्रनों की वजह से एक तो अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा रद्द करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर बेवजह ही टिकट रिफंड के बिना पर काटे जा रहे शुल्क की मार झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक रेलवे ने अप-डाउन पुष्पक व कुशीनगर एक्सप्रेस, राप्तीसागर सहित तकरीबन एक दर्जन टे्रनों को निरस्त करने की औपचारिक घोषणा कर दी। ऐसे में तमाम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आलोकश्रीवास्तव का कहना है कि जिन ट्रेनों को शुक्रवार को निरस्त किया गया है उनमें 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस, 12534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस, 11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस,11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,15102 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 11056 आजमगढ़- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,11082 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,15018 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस शामिल हैं। 11 जुलाई शुक्रवार को भी 12541/12542 अप-डाउन गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट सहित 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस एक दर्जन ट्रेनें उपरोक्त कारणों की वजह से कैंसिल की जा रही हैं। वहीं 12 जुलाई रविवार को लखनऊ से मुंबई जाने वाली 12533/12534 अपर डाउन पुष्पक एक्सप्रेस, 11016/11015 अप-डाउन कुशीनगर एक्सप्रेस, 11055/11056 अप-डाउन गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
सोमवार 13 जुलाई को भी मुंबई की ओर जाने वाली करीब एक दर्जन रेल गाडिय़ां निरस्त की गयी हंैं। 11015/11016 अप डाउन गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, 12541/12542 अप-डाउन गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट, 12107 एलटीटी- लखनऊ सुपरफास्ट, 15018 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। 14 जुलाई को 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस सहित 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस,11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस, 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,15101 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेंगी। तो 15 जुलाई को 12541/12542 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट के अलावा 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस,11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस ,12598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22132 मण्डुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस रद कर दी गई है। 16 जुलाई को 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 11015/11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, 12108 लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट, 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस व 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। एनईआर पीआरओ का कहना है कि गोंडा रेलखंड पर चल रहा नान इंटरलॉकिंग का कार्य 12 जुलाई को समाप्त हो जायेगा और ट्रेनें नियमित रूप से अपने निर्धारित रेलखण्ड पर पूर्ववत संचालित की की जाएंगी।