करो या मरो के मुकाबले में उतरेगी धोनी सेना

team indiaखेल डेस्क भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी गांधी-मंडेला फ्रीडम श्रृंखला में जहां भारत श्रृंखला में 2-1 से पीछे है और भारत के लिए चौथा एकदिवसीय मैच में करो या मरो वाली स्थिति है। कल जब चेन्नई में चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जब दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिये उतरेगा, तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने टीम की बल्लेबाजी को लेकर उलझन भरे सवालों का सामना करेंगे कि आखिर कौन सा बल्लेबाजी संयोजन टीम की नैया पार लगा पाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को चेन्नई में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। ऐसे में वनडे के नए नियम की वजह से टीम इंडिया चेन्नई में बदली हुई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहती है। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कहते है कि हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमें बाउंड्रीज के स्थान पर सिंगल्स लेने पर ध्यान देना होगा। हमने टीम मीटिंग में इस बारे में चर्चा की है कि पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक सिंगल्स पर जोर दिया जाए। यानी आखिरी दस ओवरों में बल्लेबाज पहले की तरह बाउंड्री न लगाकर रिस्क लेने से बचते नजर आएंगे। ऐसे में टीम इंडिया राजकोट में आजमाए बैटिंग ऑर्डर को नहीं छेडने का इरादा बना सकती है। अब देखना यह होगा कि धोनी अपनी लंबी रणनीति में रहाणे को टीम में कहां फिट करते हैं।