एयरपोर्ट से पूर्वांचल के लिए चलेंगी दो बसें

upsrctc bus

लखनऊ। पिछले एक महीने से एयरपोर्ट से पूर्वांचल के लिए ठप पड़ी रोडवेज बस सेवा अब फिर से शुरू हो सकेगी। लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों को एयरपोर्ट में पार्किंग की जगह के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुलाकात की। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से रोडवेज प्रबंधन को एयरपोर्ट प्रांगण में दो बसें खड़ी करने के लिए पार्किंग उपलब्ध करा दी गई।
सोमवार से देश-विदेश से अमौसी एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को गोरखपुर व आजमगढ़ जाने के लिए एयरपोर्ट से ही परिवहन निगम की बसें उपलब्ध हो जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एयरपोर्ट से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था जिसके चलते यह बसें चारबाग बस स्टॉप से संचालित की जा रही थीं। जो घाटे का सौदा साबित हो रही थीं। एयरपोर्ट से ही पूर्वांचल के दो जनपदों गोरखपुर व आजमगढ़ के लिए सोमवार से एयरपोर्ट परिसर से ही बसों के संचालन को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों से वार्ता हो गई है। जिसके तहत रोडवेज की दो बसों को एयरपोर्ट परिसर में ही बस खड़ी करने के लिए जगह मुहैया करा दी गई है। बसों के संचालन से जहां यात्रियों को काफी राहत मिलेगी वहीं रोडवेज प्रबंधन को काफी फायदा होगा।