मंहगाई की आग: पेट्रोल- डीजल फिर हुआ मंहगा

Indian-Oil-Petrol-Pumpनई दिल्ली। सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। सोमवार को देर रात पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की घोषणा की गई। पेट्रोल 0.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।
पेट्रोल के दाम लगातार चौथी बार बढाए गए हैं। जबकि डीजल के दामों में यह छठवीं बार हुई बढ़ोतरी है। इससे पहले 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। जबकि डीजल 2.94 रुपये महंगा हुआ था। इससे पहले चार अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 2.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98 पैसे महंगा हो गया था।
इसके पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 7 पैसे और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 90 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 17 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे, जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।