लखनऊ। त्यौहारो पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेल प्रसाशन ने ट्रेन में कोच वृद्धि करने का निर्णय लिया है । 12.10.2016 को अपने आरम्भिक स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 12204 अमृतसर. सहरसा एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक अतिरिक्त 3तक एसी श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया है। 12.10.2016 को आरम्भिक स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस वाराणसी नई दिल्ली में अस्थाई रूप से एक अतिरिकत स्लीपर श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय, 15 को आरम्भिक स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस वाराणसी नई दिल्ली में अस्थाई रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय व 16 को आरम्भिक स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 22407 वाराणसीदृआनंद विहार एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक अतिरिक्त 3 श्रेणी के एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक ने दी।