लखनऊ। यूपी में सीएम की कुर्सी जबसे योगी आदित्यनाथ ने संभाली है तब से हर तरफ भगवा रंग का असर दिखना शुरू हो गया है। योगी के आफिस की कुर्सी हो या फिर बाहर किसी कार्यक्रम की सब जगह भगवा रंग का ही जोर देखने को मिलता है। अब यूपी परिवहन निगम की बसों पर भी भगवा रंग चढ़ रहा है। यूपी सरकार ने अन्त्योदय सेवा के नाम से बस सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इन बसों पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय का चित्र भी है और आगे पूरा भगवा रंग लिये हैं।
यूपी की सरकारी बसों पर भी चढ़ा भगवा रंग
