रामपाल पर आज हो सकता है फैसला

 

नई दिल्ली। हिसार के बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में आज फैसला आ सकता है। बरवाला थाना पुलिस ने 18 नवंबर 2014 को सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल व अन्य के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोककर बंधक बनाने का केस दर्ज किया था। एक मुकदमे में रामपाल समेत पांच और दूसरे मुकदमे में रामपाल समेत छह आरोपी हैं।
24 अगस्त को न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत ने पुलिस की गुहार पर फैसला 29 अगस्त तक टाल दिया था। पुलिस ने एक अर्जी लगाकर कहा कि डेरा मुखी के फैसले को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व्यस्त है। फैसला टाला जाए। इससे पहले बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में मुकदमा नंबर 426 और 427 में सेंट्रल जेल वन में लगी कोर्ट में बहस पूरी हो गई थी। रामपाल की हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान भारी तादाद में रामपाल के समर्थक पहुंच जाते थे, जिससे पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने और इन लोगों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इसी वजह से हिसार की सेंट्रल जेल में ही एक स्पेशल कोर्ट बनाकर इन मामलों की सुनवाई चल रही है। उल्लेखनीय है कि रामपाल पर देशद्रोह जैसे कई और मुकदमे भी दर्ज हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है। 24 अगस्त को अदालत को बरवाला थाना में दर्ज मुकद्दमा नंबर 426 व 427 में फैसला सुनाना था। इन दोनों केसों में रामपाल के अलावा प्रीतम सिंह, राजेंद्र, रामफल, विरेंद्र, पुरुषोत्तम, बलजीत, राजकपूर ढाका, राजकपूर व राजेंद्र को आरोपी बना रखा है।