अखिलेश फिर बनेंगे सपा के प्रेसीडेंट: तैयारी शुरू

 

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी एक बार फिर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अक्टूबर में करेगी। 5 अक्टूबर को इसके लिए पार्टी ने आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। अधिवेशन में पूरी प्रक्रिया के तहत अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगी। इससे पहले 1 जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में अधिवेशन बुलाकर अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था। इस दौरान मुलायम को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर संरक्षक बना दिया गया था। सोमवार को मुख्यालय में हुई बैठक में अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक महासचिव प्रो.रामगोपाल के अलावा उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने मिलकर इसकी रणनीति बनानी शुरू कर दी है कि अधिवेशन में औपचारिक तौर पर अखिलेश यादव को ही फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए। संभावना है कि इस अधिवेशन में केवल मुलायम सिंह यादव को ही आमंत्रित किया जाए। शिवपाल के मौजूद रहने की उम्मीद कम है। इससे पहले 23 सितंबर को राज्य अधिवेशन बुलाया है। इसमें खासतौर पर 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ हाल ही में होने वाले लोकसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार होगी। मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ कैसे आंदोलन चलाया जाए, इसकी भी रूपरेखा इस अधिवेशन में बनायी जाएगी। पहले यह अधिवेशन जनेश्वर मिश्र पार्क में होना था लेकिन इसके लिए अनुमति ही नहीं दी। अब यह अधिवेशन रमाबाई पार्क में होगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने बताया कि इस अधिवेशन में जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी।