हलकान प्रशासन ने राहुल के अमेठी दौरे को दी हरी झंडी

 

आशुतोष मिश्रा, अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे को प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है. अमेठी के डीएम ने कार्यक्रम पर प्रतिबंध को गलत बताते हुए फिर से एक लेटर जारी किया है।
नए लेटर में अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने लिखा है कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के दौरे को रद्द करने की खबरें गलत हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सिर्फ सलाह दी गई थी, रद्द करने का कोई आदेश नहीं दिया गया. डीएम ने लिखा, सांसद के दौरे को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की गई, उन्हें सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से अवगत कराया गया था.
रविवार को ही ये खबर आई थी कि प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को अनुमति देने से मना कर दिया है. राहुल गांधी 4 से 6 अक्टूबर तक अमेठी में रहेंगे. जिस पर अमेठी प्रशासन ने कहा था कि त्योहारों का मौका होने के चलते पुलिस काफी व्यस्त है, ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम को सही तरीके से संपन्न कराना काफी असुविधापूर्ण रहेगा.
पत्र में लिखा गया था कि 5 अक्टूबर तक पुलिस बल व्यस्त रहेगा, ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी असुविधा होगी।वहीं पार्टी की तरफ से ये साफ कर दिया गया था कि राहुल गांधी अपना दौरा नहीं टालेंगे. बल्कि जो प्रस्तावित कार्यक्रम है, उसी के तहत अमेठी जाएंगे.