जीएसटी को लेकर मोदी पर हमलावर राहुल

मंडी (हिमाचल प्रदेश)। जीएसटी को लेकर कारोबारियों को दी गई राहत के बारे में गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के जिक्र के कुछ देर बाद ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा। हिमाचल प्रदेश के मंडी में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि केंद्र द्वारा जल्दबाजी में जीएसटी लागू करने की वजह से लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी। राहुल ने मजकिया अंदाज में पीएम मोदी और रिपोर्टर के बीच हुई कथित बातचीत के एक किस्से के जरिए भी उन पर हमला किया।
राहुल ने कहा, गुजरात में जीएसटी की वजह से 30 लाख युवक-युवतियों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी। राहुल ने आरोप लगाया कि एनडीए की आर्थिक नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ गई। राहुल के मुताबिक, सिर्फ गुजरात में 50 लाख बेरोजगार युवा हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी ने जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 पर्सेंट रखने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 28 पर्सेंट तय कर दिया। राहुल के मुताबिक, छोटे और मझोले उद्योग टैक्स का इतना बड़ा बोझ उठाने में असमर्थ हैं।