पीएम बोले: मां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों को साथ-साथ चला रहा हूं

 

पटना। पटना विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की। छात्रों ने तालियों से साथ दिया तो घोषणा के लिए माहौल भी तैयार हो गया, लेकिन पीएम मोदी इस मांग को पुरानी बताते हुए बड़ा ऑफर दे गए। उन्होंने कहा कि देश की 20 सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की लिस्ट बनाई जाएगी जिन्हें 10 हजार करोड़ रुपए फंड देने की योजना है। इस मौके पर पीएम ने कहा, पहले के कई प्रधानमंत्री मेरे लिए अच्छा काम छोड़ गए। ऐसा ही अच्छा काम करने का मौका उन्हें आज मिला। पटना यूनिवर्सिटी ने देश को कई नामचीन चेहरे दिए। अगर आप पीढिय़ों के बारे में बताते हैं तो इंसान को बोइए। मैं मां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों को साथ-साथ चला रहा हूं। बिहार के पास सरस्वती की कृपा है। बिहार पर लक्ष्मी की कृपा भी हो सकती है। इसमें केंद्र पूरी तरह प्रदेश सरकार का सहयोग करेगा। हमें बिहार को 2022 तक समृद्ध राज्य बनाना है।
मोदी ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को एक कदम और आगे ले जाना चाहूंगा। विश्व की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है इसलिए 20 यूनिवर्सिटी (10 सरकारी और 10 प्राइवेट) को 10,000 करोड़ रुपये देने की योजना है। इसका फैसला प्रदर्शन के आधार पर होगा। ऐसा करके विश्वविद्यालयों को 5 साल में वल्र्ड क्लास बनाया जाएगा। देश की 65 फीसदी जनसंख्या में 35 साल से कम उम्र के लोग हैं। यानी मेरा हिंदुस्तान जवान है उसके सपने भी जवान है।ंं