टीईटी परीक्षा में बैठे सवा लाख : एक गिरफ्तार

 

लखनऊ। टीईटी परीक्षा के दौरान लखनऊ में फर्जीवाड़े के आरोप में एक युवती पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवती बुआ के स्थान पर परीक्षा देने गई थी।
रविवार को यूपी-टीईटी 2017 की परीक्षा परीक्षा में लगभग सवालाख शिक्षामित्रों ने भाग लिया। परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को 1.37 लाख शिक्षामित्रों का बगैर टीईटी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त कर दिया था। उसके बाद पहली बार टीईटी होने जा रहा है और शिक्षामित्र यह मौका गंवाना नहीं चाहते। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए मिले ऑनलाइन आवेदन में आयु व अन्य सूचनाओं की समीक्षा के बाद लगाए जा रहे अनुमान के मुताबिक तकरीबन सवा लाख शिक्षामित्रों ने आवेदन किया है।हर बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए सवा दो से ढाई लाख के आसपास अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर की परीक्षा देते हैं। पिछली बार 19 दिसंबर 2016 को आयोजित टीईटी में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 254068 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 349192 है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो आवेदनों की संख्या में जो वृद्धि हुई है, वह शिक्षामित्रों के कारण है।