राधे मां पत्रकारों से बोलीं: क्या तुम दूध के धुले हो

 

संभल। कल्कि महोत्सव में शिरकत करने आई राधे मां पत्रकार वार्ता के दौरान तीखे सवालों पर ऐसी भडक़ीं कि पत्रकारों से कहने लगी कि तुम मुझे मार डालो। सवालों से बौखलाई राधे मां ने कहा कि मुझपर क्या आरोप लगते हैं, मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है। पत्रकारों से कहा कि मुझपर आरोपों की बात करते हो, तुम कहां दूध से धुले हो। बोलीं-मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं मैं पाकसाफ हूं।
गुरुवार की रात को कल्कि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचीं राधे मां ने पत्रकार वार्ता में बेहद सधे हुए अंदाज में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। राधे मां दस मिनट तक पत्रकारों के सवालों का सहजता से जवाब देती रहीं। राधे मां ने कहा कि मैं संत नहीं हूं, साधु नहीं हूं, मैं केवल राधे मां, सबको सीधी राह दिखाने वाली मां। साधु, संतों का जिक्र करते हुए बोलीं कि जो अच्छे संत हैं मैं उनका सम्मान करती हूं लेकिन जो खराब हैं मैं उनसे किनारा कर लेती हूं। उन्होंने सुनाया बुरा जो देखन मैं गया मुझसे बुरा न कोई। कहा कि मेरा बाहरी रूप कुछ और है, और अंदर कुछ और है। मैं चुप रही, मैंने कहा था मैं वक्त पर बोलूंगी। अभी मेरा वक्त नहीं आया।
एक पत्रकार ने सवाल करना चाहा तो राधे मां बोलीं कि मेरे अंदर रडार फिट है, चाहूं तो तुम्हारी पूरी जिंदगी का लेखाजोखा बता दूंगी। सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा तुम्हारे ऊपर इस समय शनि की दशा चल रही है, आज नहीं तो तुम कल स्वीकार करोगे कि राधे मां ने सही कहा था। एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप अपनेआप को अब भी महा मंडलेश्वर मानती हैं…तो बोलीं आईएम आनली प्योर एंड पाइस।

फिर बोलीं, इसका मतलब समझते हो, कितने पढ़े हो। दूसरे पत्रकार से पूछा तुम कितने पढ़े हो। जब पत्रकार ने जवाब दिया स्नातक हूं तो उसे अंग्रेजी का लंबा चौड़ा वाक्य बोलकर कहा कि बताओ इसका हिन्दी अर्थ क्या है। यहां तक के सवाल जवाब में राधे मां का पारा चढऩे लगा था। एक पत्रकार ने जैसे ही पूछा, कई बार आप पर आरोप लगते हैं तो राधे मां गुस्से में आ गईं।
कहने लगीं मुझपर क्या आरोप लगते हैं। तुम लोग तो ऐसे पूछ रहे हो जैसे तुम बड़े दूध के धुले हो। बहुत हो चुका है अब अगली बातें करो। बार-बार तुम वही बातें पूछते जाओगे। मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं, मैं पाक साफ हूं। पंद्रह दिन बाद मैं बात करूंगी कि मैं पाक साफ हूं या नहीं हूं। दूसरे पत्रकार ने पूछा, पंद्रह दिन में कौन सा बदलाव आने वाला है, इस पर राधे मां का सब्र जवाब दे गया और पत्रकारों पर चीखते चिल्लाते कहने लगीं, रोज रोज यही सब बातें, तुम लोग मार डालो मुझे। मार दो तुम मीडिया वाले मुझे मिलकर। फिर बोलीं, बहुत हो गया उठाओ कैमरे यहां से। फिर अपने सेवादार से पंजाबी में कहा, तू दस्स दे एना नूं। इसके बाद राधे मां फूट फूटकर रोने लगीं। उनके साथ आए सेवादारों ने बड़ी मुश्किल से राधे मां को शांत किया।