कांग्रेस का हमला: बीजेपी बनी सेंसरशिप वाली सरकार

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की बीजेपी सरकार सेंसरशिप सरकार बन चुकी है। दरअसल, उनका निशाना उस कॉमिडी शो की तरफ था, जिसने कथित तौर पर एक प्रतिभागी को पीएम नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री नहीं करने को कहा था।
एक टीवी शो में स्टैंड-अप कमीडियन श्याम रंगीला के ऐक्ट को कथित तौर पर सेंसर कर दिया गया। इस पर लिखे एक लेख के लिंक के साथ सुरजेवाला ने ट्वीट किया, अबकी बार, सेंसरशिप सरकार! बीजेपी अब यह तय करेगी कि आप क्या देखें, क्या खाएं, क्या पहनें। आप किसे देखें, प्यार या शादी करें!गौरतलब है कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की ओर से स्लोगन दिया गया था, अबकी बार, मोदी सरकार, जो काफी मशहूर हुआ था। इसी पर चुटकी लेते हुए सुरजेवाला ने यह टिप्पणी की है। रंगीला को सोशल मीडिया पर नेताओं की मिमिक्री से ही काफी शोहरत मिली। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री के उनके ऐक्ट के बाद चैनल की ओर से कहा गया था कि वह (रंगीला) जल्दी से नया ऐक्ट तैयार कर लें क्योंकि हम (चैनल) किसी को अपमानित नहीं करना चाहते हैं।