गुजरात चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी में हाई वोल्टेज वॉर

 

 

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच हाई वोल्टेज टक्कर शुरू हो चुकी है। इस बीच प्रदेश में हुए पिछले पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम और वोटिंग ट्रेंड को देखें तो दिलचस्प तथ्य सामने आते हैं। पिछले पांच चुनावों में बीजेपी ने लगातार जीत हासिल की है। इन पांच चुनावों से बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट का अंतर फिक्स रहा है। दोनों के बीच 10 फीसदी वोटों का अंतर रहा है। हर चुनाव में लगभग एक समान वोट बीजेपी और कांग्रेस को मिले। लगातार पांच चुनाव जीतने और हारने वाले दलों का वोट शेयर इस तरह फिक्स रहे, ऐसा कम ही देखने को मिलता है।दोनों ही पार्टियां आंकड़ों के इस गणित से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यही वजह है कि दोनों की मंशा इस बार अपने वोट को फिक्स रखकर विरोधी के वोट में सेंध लगाने की है। बीजेपी इसके लिए 2014 आम चुनाव के प्रदर्शन का आधार बना रही है, जब पार्टी को 60 फीसदी वोट मिले थे। पार्टी का मानना है कि अगर उसका प्रदर्शन लोकसभा चुनाव जैसा रहा तो इस बार अंतर बड़ा हो जाएगा और इस तरह 2012 हीं नहीं बल्कि पिछले पांच चुनावों के मुकाबले पार्टी को सबसे बड़ी जीत 2017 में हासिल हो जाएगी।