आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा मंथन

 

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की अगले सप्ताह 2 नवम्बर को राष्ट्रीय परिषद की सालाना बैठक होगी। पार्टी की ओर से आज जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। पार्टी इस वार्षिक बैठक में केजरीवाल के अलावा आप के वरिष्ठ नेता एवं अलग-अलग राज्यों से आए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आधिकारिक तौर पर एजेंडा पार्टी के सांगठनिक ढांचे को राज्यों में मज़बूत करने पर विचार कर मिशन विस्तार की रूपरेखा तय करना है। इसके अलावा देश में राष्ट्रीय परिदृश्य के वर्तमान मुद्दों पर भी मंथन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बैठक में दिल्ली से आप विधायक अमानतुल्ला खान और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के बीच जारी आपसी घमासान और लाभ के पद के मामले में सदस्यता के संकट में घिरे दिल्ली के 20 आप विधायकों के मामले में चुनाव आयोग द्वारा फैसला सुनाये जाने की संभावनाओं के मद्देनजर आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।