न्यू ईयर से चलेगी डबल डेकर उदय एक्सप्रेस

नयी दिल्ली। रेलवे नये साल से लंबी दूरी की डबल डेकर ट्रेन उदय एक्सप्रेस चलाने जा रही है।यह ट्रेन तीन मार्गों कोयंबटूर-बेंगलूरू, बांद्रा-जामनगर और विशाखापतनम-विजयवाड़ा पर चलेगी।उदय एक्सप्रेस या उत्कृष्ट डबल-डेकर वातानुकूलित यात्री एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में रेलवे बजट 2016-17 में घोषणा की गयी थी।रेलवे के नौ अन्य डबल डेकर ट्रेनों के बेड़े में उदय एक्सप्रेस को शामिल किया जाएगा।इस ट्रेन में कई सुविधाओं के साथ-साथ जैव शौचालयों के साथ दो स्नानागार भी होगा।एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इन ट्रेनों में 40 प्रतिशत अतिरिक्त यात्री क्षमता होगी और ये व्यस्त मार्गों पर चलेंगी। हमारे बेड़े में यह एक बहुत बड़ा जुड़ाव है।’’ पहला उदय एक्सप्रेस कोयंबटूर-बेंगलूरू मार्ग पर चलने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 5.40 मिनट पर रवाना होगी और 12.40 मिनट पर बेंगलूरू पहुंचेगी। यह कुल सात घंटे का समय लेगा।