डेस्क। महाराष्ट्र के ही नांदेड़ के एक आश्रम में एक और साधु को लूटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजयकुमार मागर के अनुसार, शनिवार देर रात कम से कम 2 अज्ञात लोगों ने आश्रम में घुसकर शिवाचार्य निवार्णरुद्र पशुपतिनाथ महाराज की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया। 
 अपराधियों ने पीडि़त के बेडरूम से उनकी कार की चाबियों के अलावा 69,000 रुपये, उनका लैपटॉप और  लगभग 1.50 लाख रुपये की कीमत के अन्य सामान लूट लिए। जब शिवाचार्य ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। अपराधियों ने साधु की कार से भाग निकलना चाहा लेकिन आश्रम के मुख्य गेट से कार भिड़ा दी। 
 मागर ने आईएएनएस को बताया, देर रात कार भिडऩे की आवाज सुनकर अश्रम में रहने वाले करीब 8-10 लोग दौडक़र बाहर निकले और दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठकर अंधेरे में वहां से फरार होते देखा। बाद में हमें  लुटेरों में से एक का शव आश्रम से थोड़ी दूर पर मिला।
नादेंड़ में लूट के बाद साधू की हत्या
 
			
