यूपी में अब संस्कृत शिक्षकों की भर्ती

लखनऊ। उर्दू शिक्षकों की तर्ज पर सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में भी संस्कृत शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए सरकार ने स्कूलों में संस्कृत व उर्दू पढऩे वाले बच्चों की संख्या का विवरण मांगा गया है। तीन नवम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक स्कूलों में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती की बात हुई।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक तो हैं लेकिन संस्कृत के नहीं हैं। जबकि माध्यमिक में संस्कृत शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। प्राइमरी में संस्कृत के शिक्षकों की कभी भर्ती नहीं हुई। क्योंकि पद ही नहीं सृजित किए गए। जबकि उर्दू शिक्षकों की भर्ती कई बार हुई। सरकार संस्कृत की पढ़ाई पर भी जोर दे रही है।