सपा में शामिल हुए कई पूर्व सांसद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में बसपा, जनता दल (यू) और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सर्वश्रेष्ठ दल के समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा भी की गई।
आज साइकिल से 40 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके श्री अभिषेक कुमार शर्मा तथा ‘‘मंदी के जनक‘‘ पुस्तक के लेखक श्री दीपक पाण्डेय ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल बसपा और कांग्रेस के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जनता के बीच नए संकेत जाएंगे। समाजवादी पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की दीवाली पता नहीं अब कब आएगी क्योंकि वह तो दिवाला निकालने वाली पार्टी बन गई है।
श्री यादव ने कहा कि श्री अभिषेक शर्मा ने दुनिया के कई देशों का भ्रमण किया। उन्होंने कई देशों की सीमाओं को पार किया और मौसम बदलते भी देखा है। उनका साइकिल का अनुभव ज्यादा है।
बसपा और कांग्रेस छोडक़र चंदौली के पूर्व सांसद श्री कैलाश नाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद मिर्जापुर श्री बालकुमार पटेल, पूर्व सांसद सीतापुर श्रीमती कैसरजहां, पूर्व विधायक गण सर्वश्री राम सिंह पटेल पट्टी प्रतापगढ़, सुनील यादव ओबरा सोनभद्र, रमेश राही हरगांव सीतापुर, जासमीन अंसारी पुवायां शाहजहांपुर तथा बलरामपुर के मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर श्री शत्रोहन प्रसाद वर्मा एवं मोहम्मद अशफाक खां के अतिरिक्त जनता दल (यू) के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अरविन्द पटेल भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। श्री मोहम्मद अहमद पूर्व चेयरमैन नगरपालिका महमूदाबाद तथा श्री आशीष मिश्र पूर्व चेयरमैन नगरपालिका सीतापुर भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं। सर्वश्रेश्ठ दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश प्रजापति ने अपने दल का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है।