प्रदूषित पानी से 100 से ज्यादा बीमार

गाजियाबाद। जनपद के इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड 2 में एंजल मर्करी तथा एंजल जूपिटर सोसाइटी में रहने वाले 100 से ज्यादा लोग इन दिनों पेट दर्द बुखार उल्टी और डायरिया आदि से ग्रसित है। शिकायत है कि यहां सप्लाई होने वाले प्रदूषित पानी को पीने से यहां के लोग बीमार पड़े । यहां के निवासियों ने जीडीए पर आरोप लगाया कि दोनों सोसाइटी को बगैर सूचना दिए विगत 2 महीने से बंद पाइप लाइन से गंगाजल की सप्लाई अचानक शुरू कर दी गई जिसके प्रयोग से यहां के निवासियों की ऐसी हालत हुई । बताते चलें यहां गंगाजल की सप्लाई की जिम्मेदारी जीडीए की है । पर जीडीए के अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मरकरी सोसाइटी के आरडब्लूए प्रवक्ता ने बताया कि सोसाइटी में सेंट्रलाइज आरओ सिस्टम है । यही कारण है कि लोगों के घरों में यह आरओ सिस्टम नहीं है । 3 दिन पूर्व यहां सभी के घरों में बदबूदार पानी आया तो ज्ञात हुआ कि गंगाजल की खराब सप्लाई के कारण ऐसा हुआ है ।