16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण : होगी आखिरी जंग

नई दिल्ली। कोरोना का काला साया अब जल्द ही देश से छंटने वाला है। भारत में 16 जनवरी से कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे देश कोविड-19 को हरा देगा। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा, मगर इसमें स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। त्योहारों के खत्म होने यानी देश पहले लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे त्योहारों को सुरक्षा के साथ सेलिब्रेट करेगा, उसके बाद कोरोना के खिलाफ आखिरी जंग होगी और 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होगा। सरकार के मुताबिक, करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक 50 वर्ष की आयु की पहचान के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।