पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए बनाई सुरंग

नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग को खोज निकाला। अधिकारियों का कहना है कि यह सुरंग पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए बनाई थी। यह पिछले साल नवंबर के बाद से मिलने वाली दूसरी सुरंग है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की स्पेशल टीम जिसने सुरंग का पता लगाया है, उसका कहना है कि यह नवंबर में खोजी गई सुरंग की ही तरह है। इसके जरिए से पाकिस्तानी सेना की कोशिश आतंकी शिविरों में ट्रेनिंग पाए आतंकियों को घुसपैठ कराने की थी। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया, ”जीरो प्वॉइंट से सुरंग की एंट्री तकरीबन 300 फीट थी और भारतीय सीमा पर लगी फेंस से 65 फीट दूर थी।” इस सुरंग के मिलने से इमरान खान की प्लानिंग का भी पता चलता है। पाकिस्तान लगातार कश्मीर में बनी शांति में बाधा खड़ी करने की कोशिश में लगा रहता है। बीएसएफ अधिकारी ने आगे कहा कि पिछली सुरंग को देखते हुए हमें लग गया था कि पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कराकर आतंकियों को भेजने के लिए नए रास्ते का निर्माण शुरू कर दिया है और इसी वजह से हमने स्पेशल टीमों का गठन किया था। नई दिल्ली में मौजूद काउंटर टेरर अधिकारियों ने कहा कि सुरंग का मिलना पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए जाने वाले सीजफायर उल्लंघनों को भी बताता है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की एक पुरानी रणनीति रही है कि वे ध्यान हटाने के लिए भारतीय सीमा पर गोलीबारी करते हैं। आमतौर पर, इससे आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करने में मदद मिलती है।