डाक्टर पढ़ेंगे संस्कृत: इग्नू में ऑनलाइन क्लास

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के संस्कृत पाठ्यक्रम में अब पीजीआई के डॉक्टर भी जुड़ गए हैं। यहां के करीब 200 डॉक्टरों ने संस्कृत सीखने में रुचि दिखाई है। इन्होंने इग्नू की ओर से दूरस्थ शिक्षा में शुरू किए गए एमए संस्कृत पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है। अगले सप्ताह से इनकी ऑनलाइन क्लासेस शुरू होगी।
इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि बीते जुलाई-2020 में विश्वविद्यालय ने एमए संस्कृत का नया कोर्स शुरू किया था। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से लखनऊ में इस कोर्स को पढऩे के लिए सबसे ज्यादा रुचि डाक्टरों ने दिखाई। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के 20 डाक्टरों ने प्रवेश लिया है।
एमए संस्कृत में संस्कृत साहित्य का इतिहास, साहित्य शास्त्र, वैदिक साहित्य, वेदांग सहित भारतीय संस्कृति और सभ्यता को शामिल किया गया है। यह कोर्स क्रेडिट आधारित है। प्रथम और द्वितीय वर्ष में अलग-अलग क्रेडिट दिए जाएंगे।