मुख्तार ने दी दर्ज एफआईआर को कोर्ट में चुनौती

लखनऊ। मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष अपने खिलाफ हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। उक्त एफआईआर में उस पर उसके बेटों पर राजधानी के जियामऊ इलाके में एक निष्क्रांत सम्पति कोअवैध रूप से कूटरचित दस्तावेजों के सहारे हथियाने और अवैध निर्माण करने का आरोप है। न्यायालय ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तिथि नियत की है।उल्लेखनीय है कि इस मामले में मुख्तार के बेटों की गिरफ्तारी पर पहले ही रोक लग चुकी है। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति राजीव सिंह की खंडपीठ ने मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता एचजीएस परिहार के अनुरोध पर गुरूवार को मामले की सुनवाई टाल दी। उनके अनुरोध पर इस मामले में सरकार की ओर से पेश हो रहे महाधिवक्ता ने कोई आपत्ति नहीं की। वहीं मुख्तार अंसारी के बेंटों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी की पूर्व में दाखिल याचिका पर भी 17 फरवरी को ही सुनवाई होनी है।