श्मशान घाट दुर्घटना के पीडि़तों ने मांगी नौकरी

मुरादनगर। पिछले दिनों श्मशान घाट हादसे में मृतकों के परिजनों द्वारा सरकारी नौकरी तथा मकान की मांग की गई है। इस संदर्भ में मृतकों के परिजनों द्वारा जनपद के सांसद जनरल वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। सांसद द्वारा भी मृतकों के परिजनों को यह आश्वासन दिया गया है कि प्रदेश सरकार एवं प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति गंभीरता से विचार कर रही है। सांसद वी के सिंह के असालत नगर एक कार्यक्रम के उद्घाटन के सिलसिले में पहुंचने पर मृतकों के परिजनों ने वहां उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपा। स्मरणीय हो कि विगत 3 जनवरी को मुरादनगर श्मशान घाट के गलियारों की छत गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई थी । जबकि इस हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को 10 / 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। इसके साथ ही मृतकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए प्रमाण पत्र तथा पात्र लाभार्थियों को निशुल्क आवास प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं ।