रिश्वत मामले गडकरी का खंडन

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को उन मीडिया रिपोट्र्स को खारिज किया, जिसमें आरोप लगाए गये हैं कि स्विडिश बस निर्माता कंपनी ने उन्हें एक लग्जरी बस गिफ्ट की थी। नितिन गडकरी ने ‘स्कैनिया’ कंपनी लग्जरी बस मामले पर उनपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में नितिन गडकरी पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि साल 2016 के नवंबर महीने में स्कैनिया कंपनी ने गडकरी के बेटे से जुड़ी एक कंपनी को लग्जरी बस गिफ्ट में दी थी। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नवंबर 2016 में स्कैनिया कंपनी की लग्जरी बस भारत आईं, जिसमें नितिन गडकरी के बेटों के साथ करीब संबंध थे। ये आरोप दुर्भावनापूर्ण, मनगढ़ंत और निराधार हैं। बयान में आगे कहा गया है कि इस तरह के आरोप लगाना कि नितिन गडकरी की बेटी की शादी के लिए बस पर होने वाले खर्च का भुगतान नहीं किया गया था, मीडिया की मनगढ़ंत कल्पना है। बयान के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बस को एक वोक्सवैगन वित्त कंपनी द्वारा फिनांस किया गया था, मगर स्कैनिया ने उस हिस्से के लिए भुगतान किया जो वोक्सवैगन ने नहीं किया, यह अपने आप में विरोधाभासी है कि बस केंद्रीय मंत्री के लिए एक उपहार था। गडकरी के कार्यालय के बयान में आगे कहा कि ये पूरा मामला स्केनिया कंपनी का आंतरिक मामला है। इसलिए मीडिया को अभी स्केनिया इंडिया के बयान का इंतजार करना चाहिए, जिसने पूरे मामले को हैंडल किया था।