जब डर गई थीं इंदिरा गांधी : कराया था महामृत्युंजय जाप

नई दिल्ली। मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अपने गृह जिले बागपत में किसान आंदोलन को लेकर कई अहम टिप्पणियां की हैं। रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों को खाली हाथ नहीं लौटने देना चाहिए। इस दौरान सत्यपाल मलिक ने सिख समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि वे लोग 300 सालों तक किसी बात को नहीं भूलते। अपनी बेबाकी के लिए चर्चित सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘सिख कौम कभी पीछे नहीं हटती और 300 सालों तक किसी बात को नहीं भूलती।’ यही नहीं इस दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि इंदिरा ने ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद एक महीने तक महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया था। सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद इंदिरा गांधी ने एक महीने तक महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया था। अरुण नेहरू ने मुझे बताया था कि जब मैंने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों करा रही हैं, जबकि वह ऐसे कर्मकांड में यकीन नहीं करती हैं तो उनका कहना था कि तुम नहीं जानते, मैंने उनके अकाल तख्त को नुकसान पहुंचाया है। वे मुझे छोड़ेंगे नहीं।’ इस दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश में कोई कानून किसानों के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस देश में किसान और जवान संतुष्ट नहीं होंगे, वह प्रगति नहीं कर सकता। इसलिए सेना और किसानों को संतुष्ट रहना जरूरी ह