आंदोलन स्थल पर बिजली आपूर्ति बंद: किसान हुए परेशान

साहिबाबाद। विगत 3 महीने से अधिक समय से चलने वाले किसान आंदोलन में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आंदोलनरत किसानों के मंच में पिछले 5/ 6 दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण वह बैठने वाले किसान गर्मी से परेशान हो रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत किए जाने के बावजूद उनके द्वारा जानबूझकर इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। सोमवार की सुबह 8:00 बजे से 11 किसानों द्वारा आंदोलन सल्फर 24 घंटे के लिए अनशन किया गया । उनके इस आंदोलन में गुजरात तथा अन्य राज्यों से आगे किसानों ने भी साथ दिया । इस अवसर पर किसान बल्ली सिंह चीमा द्वारा आंदोलनरत किसानों के लिए टीशर्ट लांच की गई। किसानों ने बताया कि दरअसल यह उनके द्वारा की जाने वाली होली की तैयारियों का एक हिस्सा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने यह शिकायत की कि संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बावजूद मंच के पीछे वाली लेन में पिछले 5 / 6 दिनों से दिल्ली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है तथा बढ़ती हुई गर्मी में आंदोलनरत के साथ बिना बिजली के आंदोलन स्थल पर बैठने को मजबूर है।