शिवराज का अभियान: मेरा घर-मेरी होली

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से रूबरू हुए। इस बैठक के दौरान कहा कि, बढ़ते समय के साथ कोरोना की रफ़्तार भी कम नहीं हो रही है और ऐसे में राज्य में किसी भी आयोजन में 20 से अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र से जुड़े जिलों में विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही हर साल होली के अवसर पर अशोकनगर में आयोजित होने वाला होली मेला भी इस साल स्थगित कर दिया गया है।
सीएम शिवराज की इस मीटिंग में विधायक और सांसद भी मौजूद रहे। सीएम बैठक में कहा कि, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें। इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाएं। इसके साथ ही रोज सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे खुद मास्क लगाकर लोगों को भी मास्क लगाने के से प्रेरित करें। उन लोगों को रोकें-टोकें, जिन्होंने मास्क नहीं लगाए। इस कार्य में सभी वर्गों के धर्मगुरु भी सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पूरे राज्य में ‘मेरा घर-मेरी होली’ अभियान चलाया जाएगा। ताकि कोरोना को रोकने में योगदान किया जा सके। साथ ही प्रदेश के सभी बॉर्डर पर बने चेकपॉइंट पर सावधानी व सतर्कता बढ़ा दी जाए और अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।