शाह बोले: दीदी के दोस्त है डेंगू व मलेरिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल और असम में आज शाम पांच बजे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। यहां के झारग्राम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- दीदी के रहते हुए आपको मलेरिया से छुटकारा नहीं मिलेगा। डेंगू और मलेरिया से उनकी दोस्ती है। हमारे लिए वोट करें, हम 2 साल में बीमारियों को मिटा देंगे … एक तरफ, पीएम मोदी आदिवासी कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, जबकि दीदी अपने भतीजे के लिए काम कर रही हैं। आप किसे चाहते हैं?शाह ने कहा कि झारग्राम हरे भरे जंगल और लाल मिट्टी की भूमि है। आदिवासी भाइयों ने वर्षों से इस भूमि की संस्कृति संजो कर रखा है। मां, माटी मानुष का नारा देकर दीदी सत्ता में तो आई, लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया।