कानपुर के अस्पताल के आईसीयू में आग: 1 मरीज की मौत

कानपुर। कार्डियोलॉजी अस्पताल के आईसीयू में रविवार सुबह आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। जिस समय अस्पताल में आग लगी वहां 140 से ज्यादा मरीज थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। कुछ मरीजों को खिडक़ी का शीशा तोडक़र निकाला गया। हालांकि आग लगने के बाद मची अफरातफरी के बीच एक मरीज की मौत हो गई। कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है। सभी मरीजों को शिफ्ट करा दिया गया है। वहीं, सूचना पर दमकर की सात गाडिय़ां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक गंभीर रोगी की आग लगने से पहले सुबह 6:30 बजे मौत हो गई थी। एक अन्य रोगी की सुबह 9:20 पर मौत हुई है, उसे पेसमेकर लगा था।