कोरोना कहर: केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली। बेकाबू होते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में संक्रमण की दर तीन प्रतिशत के आसपास है, जबकि कई राज्यों में यह 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है। दिल्ली में संक्रमण के मामले बढक़र 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, कोविड-19 से अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 8,838 एक्टिव मरीज हैं।