लखनऊ विश्वविद्यालय में छह अप्रैल से होने वाली परीक्षा टली

लखनऊ। पिछले कई दिनो से लूटा और लुआक्टा के पदाधिकारियों एलयू की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी विचार किया है। कोरोना को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में छह अप्रैल से आरम्भ होने वाली परीक्षाओं को 11 अप्रैल तक टाल दिया गया है। शुक्रवार को आयोजित बैठक में एलयू प्रशासन ने ये फैसला लिया गया। अब ये परीक्षा 11 अप्रैल के बाद ही कराई जायेगी परीक्षा। परीक्षा की तिथि तय कुलपति निर्धारित करेंगे। यह निर्णय विश्वविद्यालय की शुक्रवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। परीक्षा समिति के सदस्यों ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में 6 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को 11 अप्रैल के बाद किसी तिथि से कराये जाने के लिए कुलपति को अधिकृत करने का फैसला लिया। साथ ही छात्रों को प्रोन्नत किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए परीक्षा नियंत्रक को अधिकृत किया है।