पटना। कोरोना से मौत का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पटना में बुधवार को कुल 8 संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इनमें से चार की मौत पीएमसीएच में, एक की मौत एम्स तथा 3 की मौत एनएमसीएच में हुई। वहीं, अन्य जिलों में 19 लोगों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 21 मौतों की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार नालंदा के तीन, शेखपुरा, बक्सर, औरंगाबाद और जहानाबाद में दो-दो, जबकि सीवान में एक की जान चली गई। नालंदा के भी तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक जदयू नेता की मौत पटना में हुई है। शेखपुरा में भी दो लोग कोरोना की चपेट में आ गए। बक्सर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय में बुधवार को एक की मौत हो गयी। भागलपुर में 24 घंटे के अंदर पांच संक्रमितों ने जान गंवा दी। पांच में से एक-एक भागलपुर, खगडिय़ा, कटिहार, बांका व साहेबगंज के निवासी हैं। उत्तर बिहार में तीन लोगों की मौत हुई।
बिहार में जारी है कोरोना कहर: 21 की मौत
