डेस्क। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि भले ही लोग नाराज क्यों न हो जाएं लेकिन इसके बावजूद सरकार को कड़े कोरोना प्रतिबंध लागू करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का गुस्सा झेल सकती है लेकिन शवों का अंबार नहीं। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए दो उपाय भी बताए हैं।
विज ने कहा, ‘कोरोना पर काबू पाने के दो तरीके हैं। पहला- लॉकडाउन, जो कि संभव नहीं है। हम चाहते हैं कि लोगों का जीवन भी सुरक्षित रहे और उनका जीवन भी अच्छे से कटता रहे।’उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना पर लगाम कसने का दूसरा तरीका यह है कि कोविड-19 से जुड़े सख्त नियमों को लागू किया जाए। मैंने अफसरों को कहा है कि वे सख्त नियमों का पालन करें, भले ही इससे लोग नाराज क्यों न हों। हम उनका गुस्सा झेल सकते हैं लेकिन हम शवों का अंबार नहीं देख सकते।’
विज बोले: गुस्सा झेल सकते हैं, शवों का अंबार नहीं
