नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बाकी तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार के समय में कटौती कर दी है। अब मतदान से 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।
इसके अलावा नए नियमों के तहत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। नए आदेश में कहा गया है कि चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित समय को घटाकर शाम 7 बजे तक का कर दिया है, जो पहले रात 10 बजे तक का था। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि अब राज्य में चुनाव प्रचार वाले दिनों में शाम 7 बजे से सुबह के 10 बजे तक किसी तरह का कोई प्रचार नहीं होगा।
आयोग का निर्देश: 72 घंटे पहले खत्म होगा प्रचार
