गाजियाबाद। अब तक जनता द्वारा प्रॉपर्टी के म्यूटेशन के समय पेश आने वाली जटिलताओं को कम करने के उद्देश्य से जीडीए द्वारा अब म्यूटेशन की प्रक्रिया को जनता हेतु सुगम एवं सरल बना दिया गया है । अब म्यूटेशन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से संभव हो पाएगा। इससे एक फायदा यह होगा कि इससे संबंधित व्यक्ति को और कई जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । इस संदर्भ में ऑफलाइन म्यूटेशन हेतु हेल्प डेस्क बनाई गई है। भूस्वामी को इसके अंतर्गत अपने दस्तावेजों के साथ अपने स्वामित्व के विवरण सहित एक शपथ पत्र प्राधिकरण के हेल्प डेस्क में जमा कराना होगा । पैतृक संपत्ति के मामले में आवंटी के मृत्यु उपरांत उनकी संतानों को उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कराना होगा । दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के बाद आवंटी को एक लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दिया जाएगा जिसकी मदद से लॉगइन कर आवंटी अपने आवेदन का स्टेटस देख सके। । इसके अतिरिक्त जीडीए द्वारा आवंटी को संपत्ति के म्यूटेशन का अपडेट ह्य.द्व.ह्य. द्वारा भी मुहैया करवाया जाएगा । इसके उपरांत नाम दर्ज होने के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत आबंटी के नाम जारी किए गए पत्र को जीडीए की वेबसाइट से अवंती द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। इस लेटर की प्रति डाक द्वारा भी आवंटी को संप्रेषित की जाएगी।
जीडीए ने बनाया म्यूटेशन को आसान व जनता फ्रेंडली
