मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर से सबसे प्रभारित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की मेयर ने कहा है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले से लौटने वाले तीर्थयात्री अपने राज्यों में कोरोना वायरस को “प्रसाद” के रूप में वितरित करेंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडनेकर ने यह भी कहा कि वे मुंबई लौटने पर तीर्थयात्रियों को क्वारंटीन करने के बारे में विचार कर रहे हैं। मेयर ने यह भी कहा कि उन्हें अपने क्वारंटीन का खर्च भी उठाना होगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पेडनेकर ने कहा, “कुंभ मेले से अपने-अपने राज्यों में लौटने वाले लोग कोरोना को ‘प्रसाद’ के रूप में वितरित करेंगे। इन सभी लोगों को अपने-अपने राज्यों में अपने स्वयं के खर्च पर अलग-थलग किया जाना चाहिए। मुंबई में भी, हम उन्हें उनकी वापसी पर क्वारंटीन में रखने के बारे में सोच रहे हैं।”
कुंभ से लौटने वाले देंगे कोरोना का प्रसाद
