केजरीवाल बोले: दिल्ली में हालात गंभीर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि हमारे पास सीमित संख्या में आईसीयू बेड हैं। ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बहुत तेजी से घट रहे हैं। हम बेड क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि बेड्स की कमी पर हमने केंद्र सरकार से मदद मांगी है। कोरोना से लड़ाई में हमें पहले भी केंद्र सरकार से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी बात है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढक़र 24 फीसदी से ज्यादा हो गया है। स्थिति काफी गंभीर है। दिल्ली में अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है।