पंचायत चुनाव: आजमगढ़ में मतपेटी में डाल दिया पानी

लखनऊ। यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुए जो शाम छह बजे तक डाले जाएंगे। शाम छह बजे तक मतदान केन्द्रों पर जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी, मास्क, पीपीई किट आदि की व्यवस्था की गई है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आज इन जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं- मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़।
वहीं आजमगढ़ के लालगंज ब्लाक के सरूपहा गांव में बूथ कैप्चरिंग सूचना पर अराजकतत्वों ने मत पेटिका में पानी डाल दिया। बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर दो गुट के लोग आमने-सामने हुए थे। नोकझोंक के बाद एक गुट के लोगों ने मत पेटिका में पानी डाल दिया। विकास खंड लालगंज के सरुपहा प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 55 व 56 में बैलेट बॉक्स में पानी डालने के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। उपद्रवियों के भागने के बाद क्लस्टर मोबाइल दस्ता पहुंचा। मत पेटिका में पानी पडऩे के बाद प्रशासन ने चुनाव को रद कर दिया।