गाजियाबाद । जनपद के कवि नगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर 7 के निवासी प्रेमचंद शर्मा अपने परिवार जनों के साथ विवाह समारोह में गए हुए थे। चोरों ने इस बीच उनके घर से लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की जानकारी उन्हें उनके पड़ोसी द्वारा फोन पर सूचित करने पर मिली । बदहवास प्रेमचंद शर्मा जब अपने घर पर पहुंचे तो उन्हें अपना सारा घर तहस-नहस किया हुआ मिला । चोर उनके घर से लाखों रुपए की नगदी तथा जेवरात लेकर चंपत हो चुके थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह खंगाला है। पुलिस द्वारा मुकदमा दायर कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। राज नगर सेक्टर 7 निवासी प्रेमचंद शर्मा बृहस्पति वार को एक शादी समारोह में गए थे । इसी दौरान रात के 8:00 बजे के आसपास उनके पड़ोसी ने फोन पर उनके घर का गेट खुले रहने तथा डोर बेल बजाने पर अंदर से किसी की आवाज ना मिल पाने की बात कही । सूचना पाकर 8:30 बजे घर पहुंचने पर श्री शर्मा को घर के दरवाजे के अलावा अलमारी भी खुली मिली। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके घर पर के 31 हजार 500 रुपए की नकदी तथा लगभग 4 लाख रुपए के जेवरात घर से गायब मिले। इसके साथ ही चोर अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा मूल्यवान सामग्री भी ले गए। चोरी की घटना की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है ।
शादी समारोह में गए परिवार के घर लाखों की चोरी
