लखनऊ। पुलिस ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी व अवैध रिफिलिंग करने वाले को गिरफ्तार किया है। कृष्णा नगर पुलिस ने कौशल कटिहार को भारी मात्रा में ऑक्सीजन की रिफिलिंग कर कालाबाजारी के आरोप में जेल भेज दिया है। पुलिस ने 54 ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किये हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर व रिफिलिंग के उपकरण भी बरामद। जीएसटी नम्बर अंकित फर्जी रसीद काट कर देता था आरोपी।
आपदा में अवसर: ऑक्सीजन की कालाबाजारी, 54 सिलेंडर बरामद
