खेल डेस्क। आईपीएल का 18वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। वहीं, राजस्थान 4 में से तीन मैच गंवा चुकी है। अंक तालिका में केकेआर सातवें और राजस्थान आठवें स्थान पर है।
राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उसने अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल इस मैच में नहीं खेलेंगे। ओपनर मनन वोहरा की जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में लिया। दूसरी ओर, कोलकाता ने कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी को टीम में जगह दी। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजूर रहमान।
कोलकाता नाइटराइडर्स: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
आईपीएल: केकेआर बनाम आरआर का महा मुकाबला
