नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी और अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात का यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब कोरोना की दूसरी लहर में देश को झंकझोर दिया है। आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने हमें असमय छोडक़र चले गए। मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोद ने देश के नामी डॉक्टरों से चर्चा की और उनके माध्यम से देश की जनता को बताया कि कोरोना की आशंका होने पर सही सलाह कहां से लें और पैनिक की स्थिति से कैसे बचें।
इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमली डॉक्टर हो, आस-पास के डॉक्टर हों, आप उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिए।
मोदी के मन की बात: अफवाहों पर ना दें ध्यान
