योगी सरकार: अब फ्री में अंतिम संस्कार

लखनऊ। यूपी में कोरोना से लगातार हो रही मौत को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने कोरोना संक्रमितों की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ही कराई जाएगीं। मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए जिला प्रशासन को सभी जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य में दवा, बेड व वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है। यह आपदाकाल है। लेकिन हमारी तैयारी पहले से बेहतर है। 36 जिलों में एक भी वेंटिलेटर नहीं था। आज हर जिले में वेंटिलेटर है। हम पहले राज्य हैं, जिसने चार करोड़ टेस्ट किया है। अभी हम सवा दो लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं, 10 मई तक हमारी टेस्टिंग की क्षमता आज की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। सभी को निशुल्क वैक्सीन की सुविधा देने वाला यूपी पहला राज्य है। ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग के लिए सरकार आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के सहयोग से ऑक्सीजन की ऑडिट कराने जा रही है।