जर्मनी में जून तक रहेगा लॉकडाउन

डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम न होने के चलते जर्मनी जून तक लॉकडाउन जारी रह सकता है। वित्त मंत्री ओलाफ स्कॉल्ज ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि देश में मई के अंत तक प्रतिबंधों में कोई ढील दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि हमें एक टाइमटेबल तैयार करने की जरूरत है कि कैसे जिंदगी नॉर्मल होगी। लेकिन ऐसे किसी प्लान पर अगले कुछ दिनों में ही अमल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट और साहसिक कदम उठाने होंगे। मई के अंत तक ही ऐसा फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए हॉलिडे प्लान करने, रेस्तरां खोलने से लेकर अन्य तमाम छूट देने में अभी समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि आगे जो प्लान तय किया जाएगा, उसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि नागरिक कब कंसट्र्स, थिएटर्स और सॉकर स्टेडियम्स में जा सकेंगे। जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल ने शनिवार को नागरिकों से अपील की थी कि अभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखें। अंगेला मर्केल का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को तोडऩे के लिए पाबंदियों का फिलहाल बने रहना जरूरी है। भारत की तरह ही जर्मनी भी कोरोना के बढ़ते केसों से जूझ रहा है। फिलहाल जर्मनी में क्च117 वैरिएंट के काफी मामले मिल रहे हैं, जो सबसे पहले ब्रिटेन में मिला था।