आयरलैंड भी आया आगे: भारत को देगा ऑक्सीजन

डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे भारत को एक और देश का साथ मिला है। आयरलैंड ने भारत में 700 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेजने की घोषणा की है। इससे पहले, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन समेत कई देश भारत की इस संकट की घड़ी में मदद करने का ऐलान कर चुके हैं। हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स देश में आयरलैंड से बुधवार तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की मार झेल रहे देश को कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। इसके अलावा, आयरलैंड ने भारत को वेंटिलेटर्स भी भेजने का वादा किया है। आयरलैंड के एम्बेसडर ब्रेंडन वार्ड ने बताया, ”आयरलैंड भारत की वर्तमान स्थिति को काफी करीब से देख रहा है। हमारे यहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। भारतीय मेडिकल पेशेवर हमारी स्वास्थ्य प्रणाली के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने आगे कहा कि हम अभी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की पेशकश कर रहे हैं। हमारी सरकार भारतीय सरकार के साथ करीब से संपर्क बनाई हुई है और जो भी उन्हें जरूरत होगी जैसे- वेंटिलेटर्स आदि वह भी करेंगे।
मंगलवार सुबह जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले एक दिन में 323144 संक्रमण के नए मामले सामने मिले हैं। यह लगातार छठा दिन है, जब देश में तीन लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। पिछले एक दिन में तकरीबन 2800 मौतें हो गईं, जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढक़र 197,894 पहुंच गया है।