अमानवीय: एक एंबुलेंस में ठूंस कर भर दिए 22 शव

डेस्क। कोरोना महामारी के दौर में एक बार फिर प्रशासन का संवेदनहीन रवैया सामने आया है। महाराष्ट्र के बीड जिले में कोरोना के 22 मरीजों के शवों को एक ही एंबुलेंस में एक के ऊपर एक ठूंस कर डाल दिया गया और श्मशान घाट ले जाया गया। गुस्साए परिजनों ने फोन पर वीडियो बनाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके फोन तक छीन लिए। मामले के मीडिया में छाने पर जिला प्रशासन ने जांच करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बीड जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर है अम्बाजोगई। यहां के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा गवन्र्मेंट मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से मौत के बाद 22 मरीजों के शवों को बॉडी बैग्स में रखकर एक एंबुलेंस श्मशान घाट के लिए रवाना हुई। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, यह ऐंबुलेंस मोबाइल आईसीयू है। परिजनों ने इस तरह एक ही एंबुलेंस में शवों को भरते देखा, तो आपत्ति जताई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शवों को एंबुलेंस में भरते वक्त मृतकों के कुछ परिजनों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की। लेकिन एंबुलेंस के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने कम से कम दो लोगों से उनके फोन छीन लिए। इनके फोन तभी वापस किये गये, जब शवों का अंतिम संस्कार हो गया।